Suchana Lekhan (Notice Writing) (सूचना लेखन)


यहाँ महत्वपूर्ण सूचना लेखन दिया जा रहा है जो Class 10th CBSE और Bihar Board दोनों विद्यार्थियों के काम आयेंगे।

(1) आपके विद्यालय में 'समर्थ' एन जी ओ की ओर से 'ई कचरा निपटान' विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के कैप्टन की ओर से 20-30 शब्दों में इसकी सूचना दीजिए।

सैनिक स्कूल, नई दिल्ली
सूचना

दिनांक 10 मार्च, 20XX

ई-कचरा निपटान विषय पर कार्यशाला का आयोजन
सभी को सूचित किया जाता है कि 15 और 16 मार्च, 20XX को 'समर्थ' एन जी ओ की ओर से विद्यालय में 'ई-कचरा निपटान' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में कक्षा VI से XII तक के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।

गौरव कुमार
स्कूल कैप्टन

(2) आप केंद्रीय विद्यालय, मुनिरका, नई दिल्ली के छात्र विवेक उपाध्याय हैं। आपको खेल के मैदान में एक कलाई-घड़ी गिरी हुई मिली थी। इस संबंध में 20-30 शब्दों में एक सूचना लिखिए।

केन्द्रीय विद्यालय, मुनिरका, नई दिल्ली
सूचना

दिनांक 6 जुलाई, 20XX

कलाई-घड़ी प्राप्त होने संबंधी सूचना
सभी को यह सूचित किया जाता है कि 5 जुलाई, 20XX को विद्यालय के खेल के मैदान में मुझे एक कलाई-घड़ी गिरी हुई मिली थी, जिसे मैंने प्रधानाचार्य के पास जमा कर दिया है। जिसकी भी यह घड़ी है, वह इसकी पहचान बताकर प्रधानाचार्य कक्ष में उनसे इसे प्राप्त कर सकता है।

विवेक उपाध्याय
कक्षा-X 'B'

(3) विद्यालय के वार्षिकोत्सव में अनुपस्थिति विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र लेने हेतु पुरस्कार वितरण समिति के अध्यक्ष की ओर से 20-30 शब्दों में सूचना लिखिए।

आर्य वीर इंटरनेशनल स्कूल,
सोनिया विहार, दिल्ली।
सूचना

दिनांक 22 मार्च, 20XX

प्रमाण-पत्र प्रदान करने के संदर्भ में
वार्षिकोत्सव के दिन विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए थे, परंतु उस दिन कुछ विद्यार्थी अनुपस्थिति थे। उन विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि अपना प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए पुरस्कार वितरण समिति के अध्यक्ष से संपर्क करें।

हर्ष कुमार
अध्यक्ष, पुरस्कार वितरण समिति

(4) विद्यालय में आयोजित होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए एक सूचना लगभग 20-30 शब्दों में साहित्यिक क्लब के सचिव की ओर से विद्यालय सूचना पट के लिए लिखिए।

स्वास्तिक पब्लिक स्कूल, दिल्ली।
सूचना

दिनांक 22 अगस्त, 20XX

विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के साहित्यिक क्लब द्वारा 2 सितम्बर, 20XX को प्रातः 11:00 बजे विद्यालय सभागार में 'कंप्यूटर मानव बौद्धिकता को समाप्त कर रहा है' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अतः प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी निश्चित समय पर पहुँचकर आयोजन को सफल बनाएँ।

क. ख. ग
सचिव, साहित्यिक क्लब, स्वास्तिक पब्लिक स्कूल

(5) आप अपने विद्यालय के सचिव है व विद्यालय में दीपावली मेला आयोजित करना चाहते हैं। उससे संबंधित छात्रों के लिए 25-30 शब्दों में सूचना लिखिए।

प्रतिभा विकास विद्यालय, सिविल लाइन दिल्ली।
सूचना

दिनांक 28 दिसंबर, 20XX

दीपावली मेले का आयोजन
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में 25 नवंबर, 20XX को दीपावली मेला आयोजित किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह है कि इस मेले में आएँ और मेले का आनंद उठाएँ। इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी अमित शर्मा (उप-सचिव) से संपर्क कर सकते हैं।

अपराजित सिंह
(सचिव)
सांस्कृतिक सोसायटी

(6) आप अपने इलाके के गरीब बच्चों को प्रत्येक शनिवार, रविवार निःशुल्क पढ़ाना चाहते हैं। उससे संबंधित सूचना जारी कीजिए।

तुगलकाबाद, दिल्ली।
सूचना

दिनांक 26 दिसंबर, 20XX

निःशुल्क शिक्षा
आप सभी को सूचित किया जाता है कि मैं आपके क्षेत्र के गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाना चाहता हूँ। यह कार्य प्रत्येक शनिवार व रविवार को सायं 6:00-7:00 बजे तक समिति हॉल में किया जाएगा। अतः पढ़ने के इच्छुक बच्चे संपर्क करें।

मोहित कुमार
(अध्यापक)

(7) आप हिंदी छात्र परिषद के सचिव प्रगण्य हैं। आगामी सांस्कृतिक संध्या के बारे में अनुभागीय दीवार पट्टिका के लिए 25-30 शब्दों में सूचना तैयार कीजिए।

प्रतिभा विकास विद्यालय, दिल्ली
सूचना

दिनांक 16 मार्च, 20XX

आगामी सांस्कृतिक संध्या
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि 25 मार्च, 20XX को हमारे विद्यालय में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक गीत-संगीत तथा नृत्य आदि कार्यक्रम होंगे। अतः इसमें भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 18 मार्च, 20XX तक संगीत शिक्षिका श्रीमती मंजू शर्मा को संपर्क कर सकते हैं।

प्रगण्य
सचिव, हिंदी छात्र परिषद

(8) विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था 'रंगमंच' की सचिव लतिका की ओर से 'स्वरपरीक्षा' के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को यथासमय उपस्थित रहने की सूचना लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। समय और स्थान का उल्लेख भी कीजिए।

सर्वोदय कन्या विद्यालय, दिल्ली
सूचना

दिनांक 16 मार्च, 20XX

रंगमंच हेतु स्वर परीक्षा
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था 'रंगमंच' की ओर से नाटक का आयोजन होना है, जिसके लिए विद्यार्थियों की स्वर परीक्षा ली जाएगी। अतः इच्छुक विद्यार्थी 28 मार्च, 20XX को प्रातः 10:00 बजे विद्यालय के नाट्यशाला में उपस्थित रहे।'

लतिका
सचिव (रंगमंच)

(9) आप अपने विद्यालय में साहित्य-क्लब 'शब्द-शिल्पी' के सचिव हैं। शनिवार को आगामी साहित्यिक गतिविधियों पर चर्चा हेतु बैठक बुलाई गई हैं, जिसकी सूचना 40-50 शब्दों में तैयार कीजिए।

*केंद्रीय विद्यालय, नई दिल्ली*
*सूचना*

साहित्य - क्लब 'शब्द-शिल्पी' से जुड़े सभी विद्यार्थियों को आगामी साहित्यिक गतिविधियों पर चर्चा करने हेतु दिनांक 10.02.2020 को विद्यालय के विज्ञान भवन में दिन के दस बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया जाता है।

क्लब के आदरणीय सदस्यो से अनुरोध है कि आगामी साहित्यिक कार्यक्रमों को देखते हुए अपने बहुमूल्य सुझावों के साथ उपरोक्तवर्णित स्थान पर ससमय उपस्थित होने का कष्ट करें।इस बैठक के माध्यम से हम आगामी साहित्यिक कार्यक्रमों में जीत दर्ज कर अपने क्लब के नाम रोशन कर सकते हैं।

धन्यवाद

राजाराम त्यागी
सचिव
साहित्य - क्लब 'शब्द-शिल्पी'
केंद्रीय विद्यालय, नई दिल्ली

(10)नेहरू युवा क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए युवाओं के साथ होने वाली बैठक की जानकारी देते हुए, अध्यक्ष की ओर से 40-50 शब्दों में सूचना लिखिए।

नेहरू युवा क्लब, दिल्ली
सूचना

दिनांक: 10.02.2020

मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
नेहरू युवा क्लब के तत्वाधान में युवाओं को मतदान हेतु जागरूक बनाने के लिए टाउन हॉल में संध्या पाँच बजे से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाया जाएगा। मतदान का महत्व और इसमें युवाओं की सहभागिता पर उपस्थित वक्ता अपना मत रखेंगे। चुनाव आयोग के वेबसाइट और ऐप्पस के माध्यम से भी मतदाता आवश्यक जानकारी कैसे हासिल कर सकते है बताया जाएगा। कृपया भारी संख्या में उपस्थित होकर जागरूक बने और लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें।

निवेदक
राम सिंघल
अध्यक्ष
नेहरू युवा क्लब, दिल्ली.

(11) एक सूचना तैयार कीजिए जिसमें सभी विद्यार्थियों से निर्धन बच्चों के लिए ‘पुस्तक-कोष’ में अपनी पुरानी पाठ्य-पुस्तकों का उदारतापूर्वक योगदान देने हेतु अनुरोध किया गया हो।

क.ख.ग विद्यालय लखनऊ
दिनांक- 2 अप्रैल 20XX
(समस्त विद्यार्थियों हेतु)

‘सूचना’ पुस्तक कोष हेतु’
विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में एक निर्धन बच्चों के लिये पुस्तक कोष बनाया जा रहा है। सभी विद्याथियों से निवेदन है कि वे अपनी पुरानी कक्षा की पाठ्य पुस्तकों को उदारतापूर्वक इस कोष में जमा कर सकते हैं जिसमें कक्षा 1 से XII की पुस्तक ही मान्य होगी।

आपके इस उदारतापूर्वक कार्य से निर्धन बच्चों को आगे भविष्य में सहयोग होगा और वह अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।

आदेशानुसार
प्रधानाचार्य
छात्र सचिव
क ख ग

(12) आपको विद्यालय में एक बटुआ मिला है, जिसमें कुछ रुपयों के साथ कुछ जरूरी कार्ड भी हैं। छात्रों से इसके मालिक की पूछताछ और वापस पाने की प्रक्रिया बताते हुए 25-30 शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए।

उत्थान विद्यालय
क. ख, ग नगर

दिनांक-18 अप्रैल 20XX
(समस्त विद्यार्थियों हेतु)

सूचना: खोया पाया विभाग
दिनांक 16 मार्च 20XX को विद्यालय प्रांगण में एक बटुआ मिला है जिसमें कुछ रूपयों के साथ कई जरूरी कार्ड भी हैं।
जिसका भी यह बटुआ है वह दिनांक 18-3-20XX से दिनांक 25-3-20XX तक सुबह 10 बजे से 1 बजे तक छात्र सचिव से संम्पर्क कर ले सकते हैं।
इसके लिए उनके पास अपना पहचान पत्र या अन्य संबंधित पहचान पत्र होना जरूरी है। संपूर्ण जानकारी के बाद ही उन्हें वापस किया जा सकेगा।

धन्यवाद
संपर्क हेतु
छात्र सचिव
मो. 9000800070.

(13) आप अपने विद्यालय में सांस्कृतिक सचिव हैं। विद्यालय में होने वाली ‘कविता-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रण हेतु 25-30 शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए।

अ. ब. स. विद्यालय, अ. ब. स. नगर
दिनांक 02.08.20XX

आवश्यक सूचना
विद्यालय के सभी कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को। सूचित किया जाता है कि हिंदी विभाग की ओर से दिनांक 02.09.20XX को विद्यालय के सभागार में कवि श्रेष्ठ श्री दिनकर की स्मृति में एक कविता-प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। सभी इच्छुक प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि प्रतियोगिता की तिथि से दो दिन पूर्व अपना नाम अधोहस्ताक्षरी के पास जमा अवश्य करवा दें।

सांस्कृतिक सचिव
अ. ब. स.